प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- प्रयागराज। असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा दोबारा कराने के लिए छात्रों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सामने प्रदर्शन किया। विज्ञापन संख्या-51 के तहत आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सैकड़ों प्रतियोगी छात्र आयोग के सामने एकत्र हुए। छात्रों का कहना था कि परीक्षा में पारदर्शिता नहीं रही और कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। छात्रों ने आयोग से तुरंत कार्रवाई करने और परीक्षा पुनः आयोजित करने की मांग की। छात्रों ने कहा कि यदि गड़बड़ियों को अनदेखा किया जाता है, तो इससे भविष्य में योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...