गाज़ियाबाद, अप्रैल 23 -- मोदीनगर,संवाददाता। कर्जदारों से परेशान असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मृतक को मोटे ब्याज पर कर्ज दिया गया था,जिसे चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था। दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित एमएम डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कर्जदारों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उन्होने एक मिनट 32 सैकेंड की वीडियो भी बनाई थी। जिसमें उन पर दबाव बनाने वालों का जिक्र किया गया था। बताया जा रहा है कि मृतक शेयर ट्रेडिंग में निवेश किया था। उन पर 60 लाख रुपए से अधिक का कर्जा हो गया था। कर्जदार से परेशान होकर उन्होने पांच दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया था। तीन दिन पहले उनकी मेरठ के अस्...