बिजनौर, मार्च 3 -- बिजनौर। वर्धमान डिग्री कालेज में 27 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती में अनियमितताओं की शिकायत हुई थी। शिकायत हुई थी कि अपने चहेतों को भ्रष्टाचार कर नियुक्त किया गया। शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज के निर्देश पर अब इस प्रकरण की जांच करने जांच समिति वर्धमान डिग्री कालेज पहुंचेंगी। जांच समिति 6 व 7 मार्च को महाविद्यालय में भौतिक रूप से उपस्थित होकर शिकायतों की जांच करेंगी। वर्धमान डिग्री कालेज में 27 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती में भ्रष्टाचार कर अपने चहेतों को नौकरी दिलाने की शिकायत हुई थी। शिकायत पर एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह ने इस प्रकरण की जांच भी की थी। लेकिन अब एक बार फिर अब इस प्रकरण में जांच होगी। शासन के आदेश पर जांच के लिए जांच समिति का गठन हुआ है। जांच समिति 6 व 7 मार्च को वर्...