उरई, अप्रैल 19 -- उरई। संवाददाता। यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर उरई के अनिकेत सागर ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में सहायक निदेशक के पद पर चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है। पिंडारी गांव निवासी और वर्तमान में उरई के शांति नगर में रहने वाले रामशरण के पुत्र अनिकेत सागर की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय उरई में हुई है। इसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल शिक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट 2021 में क्वालीफाई की थी। वर्तमान में अनिकेत उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग यूपीपीसीएल में लेखाधिकारी के पद पर परिक्षेत्रीय लेखा कार्यालय आजमगढ़ में तैनात हैं। वहीं अब संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से अनिकेत सागर का चयन वित्त मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में हुआ है। सफलता पर दादी माता-पिता और परिवार के लोगों के साथ अनिकेत बेहद खुश...