नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- यूपी के कानपुर में जीएसटी विभाग के अफसर का कारनामा सामने आया है। बिना किसी वजह के माल लदे ट्रक को पकड़कर जीएसटी कार्यालय लाकर खड़ा करवा दिया। उसमें अवैध पन्नी लोड होने का आरोप लगाया। ट्रक छोड़ने के एवज में स्टेट जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर ने कैलकुलेटर पर लिखकर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। छह दिन तक ट्रक न छूटने पर पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज को व्हाट्सएप कर शिकायत की, जिसके बाद ट्रक छोड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अफसर समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। किदवई नगर एच ब्लॉक निवासी वैभव सिंह राठौड़ मिर्जापुर रोड लाइन फर्म के प्रोपराइटर हैं। 29 अक्तूबर को उनके ट्रांसपोर्ट में लगा ट्रक कानपुर से मिर्जापुर जा रहा था। इसमें कई व्यापारियों का माल लोड था। वैभव के मुताबिक ट्रक ड्राइवर के ...