सहारनपुर, जून 17 -- गंगोह। गांव खैरसाल निवासी किसान के बेटे विपिन पंवार ने यूपीएससी परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया 301वीं रैंक हासिल कर परिजनों व गांव का नाम रोशन किया है। विपिन की सफलता पर गांव में खुशी की लहर है। यूपीएससी के रिजल्ट मे गांव खैरसाल निवासी विक्रम सिंह के बेटे विपिन पंवार ने सहायक कमांडेंट परीक्षा में ऑल इंडिया 301वीं रैंक हासिल की है। पिता किसान विक्रम सिंह गांव में खेती करते है और उनकी मांग बेबी देवी गृहणि हैं। विक्रम सिंह ने मात्र पांच बीघा खेती के सहारे परिवार का पालन पोषण कर बेटे विपिन को पढ़ाकर सीआईएसएफ में एसआई बनाया था। वह वर्तमान में गुवाहाटी में नियुक्त हैं। अथक परिश्रम कर यूपीएससी की परीक्षा पास कर अब विपिन पंवार का असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयन हो गया है। विपिन ने इसका श्रेय माता पिता व शिक्षकों के साथ ही गांव के बुजु...