रामपुर, जून 17 -- सोनीपत से प्रमोशन ट्रांसफर पर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर रामपुर आए सुरेश चंद्र मिश्रा सहायक कमाण्डेन्ट बन गए हैं। रविवार की रात ग्रुप सेंटर पहुंचे सुरेश चंद्र मिश्रा सोमवार को उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के कार्यालय पहुंचे और सहायक कमांडेंट पद पर ज्वाइन किया। यहां डिप्टी कमांडेंट सौरभ राजपूत ने उनके स्टार लगाकर बधाई दी। जिसके बाद डीआईजी ग्रुप सेंटर सुभाष चंद्र ने हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जीसी के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...