उन्नाव, अक्टूबर 9 -- उन्नाव। असोहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत असावर के पंचायत भवन की मरम्मत कार्य में फर्जी बिल से 60 हजार के भुगतान की पुष्टि होने पर डीएम ने प्रधान देवेश कुमार चौहान के अधिकार सीज कर दिए हैं। साथ ही, डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने सचिव को निलंबित कर दिया है। ग्राम पंचायत असावर के पूर्व प्रधान अशोक कुमार ने डीएम गौरांग राठी को शिकायती पत्र दिया था। बताया था कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायत भवन की मरम्मत कराई थी। भुगतान से पहले ही पंचायत चुनाव की आचार संहिता लग गई थी। इसके बाद नए प्रधान देवेश कुमार चौहान ने कार्यभार संभालने के बाद उनके समय के फर्जी बिल बनाए। इसमें दूसरे फर्म परिमल पाइप उद्योग का नाम लिखकर 65 हजार का भुगतान कर दिया। जबकि उन्होंने फर्म एस ट्रेडर्स सहरावां से सामग्री लेकर काम कराया था। इसी प्रकार करीब 15 से 20 ...