मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम असालतपुर में ग्रामीण वोटर को जागरूक करने के लिए नागरिक परिषद की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को वोटर जागरूकता अभियान और मानवाधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। शिविर में मतदाता सूची,मतदान प्रक्रिया तथा मानव अधिकारों के मूल प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में ह्यूमन राइट डिफेंडर प्रेम कुमार, कपिल राज, सुपरवाइज़र पुष्पेंद्र कुमार, बिना देवी और शांति गौतम सहित अन्य सदस्यों ने लोगों को जागरूक किया तथा आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई।ग्रामीणों ने शिविर को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...