आगरा, सितम्बर 11 -- थाना खंदौली क्षेत्र के गांव सौरई स्थित धर्मस्थल में असमाजिक तत्व ने तोड़फोड़ कर दी। प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया। श्रद्धालुओं में आक्रोश छा गया। पुलिस ने उनको समझाकर मामला शांत कराया। गांव के राजेंद्र तैनगुरिया ने निज भूमि पर शिव मंदिर का निर्माण कराया है। गुरुवार सुबह राजेंद्र तेगुरिया व श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे तो वहां किसी ने तोड़फोड़ की थी। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। वह काफी आक्रोशित थे। तनाव की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक खंदौली हंसराज सिंह भदौरिया पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। नवरात्र में विधि विधान से नई प्रतिमाएं लगवाने का आश्वासन दिया l तब लोग शांत हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...