रुडकी, मार्च 8 -- पुलिस ने होली और रमजान को लेकर शनिवार को थाना प्रांगण में बैठक का आयोजन किया। बैठक में मौजूद क्षेत्र के चौकीदारों असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने को कहा गया। बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि होली के साथ ही रमजान भी चल रहे हैं। इसको लेकर सभी गांव के चौकीदारों को असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखनी है। उन्होंने कहा कि त्योहार को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाए। कहा कि माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा। इस दौरान सोमपाल सिंह, मदन सिंह, तेजपाल सिंह, सत कुमार, आसिफ, परवेज, गुलबाहर, नाथीराम, मामचंद, अनुज, जगदीश, टिंकू आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...