गिरडीह, जनवरी 30 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना परिसर में बुधवार शाम आगामी सरस्वती पूजा का शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सरस्वती पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की गई। गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान ने उपस्थित सदस्यों को सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश के विषय में बताया गया। साथ ही सभी लोगों को जारी दिशा निर्देश के अनुसार ही पूजा का आयोजन करने का निर्देश दिया। गांडेय इंस्पेक्टर ने कहा कि सरस्वती पूजा में डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। क्षेत्र में अशांति या अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों को चिन्हित करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूजा कमेटी को वोलेंटियर की नियुक्ति करना अनिवार्य होगा। गांडेय थाना प्रभ...