बेगुसराय, अगस्त 11 -- वीरपुर,निज संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार को थाना परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने की। बैठक में मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर विमर्श किया गया। वीरपुर गांव में तीन अलग-अलग मेला समितियों द्वारा श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर मेले का आयोजन किया जा रहा है। बीडीओ ने कहा कि पुलिस के साथ ही सभी मेला समिति कम से कम 25 वोलेंटियर भी रखें ताकि भीड़ को आसनी से नियंत्रित किया जा सके। पूजा समिति मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाएं,जिससे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। सीओ भाई वीरेंद्र ने कहा कि मेले में सेवा देने वाले स्वयंसेवक ड्रेस कोड में रहें,जिससे उनकी पहचान सभी के लिए सुगम हो। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि पूजा समितियों को पूजा व मेला लगान...