छपरा, फरवरी 10 -- मशरक में डीएसपी ने की क्राइम मीटिंग, कई मुद्दों पर हुई चर्चा मशरक, एक संवाददाता मशरक में डीएसपी अमरनाथ ने पुलिस इंस्पेक्टर व सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। डीएसपी ने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने व गुपचुप तरीके से शराब का धंधा करने वाले धंधेबाजों, शराबियों व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर सजग रहने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल में पुलिस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। पुलिस अधिकारी सजग रहे तो कोई भी आपराधिक घटना नहीं हो सकती। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों पर नजर रखें व उनकी सूचना अविलंब दें। उन्होंने कहा कि सभी रात में अपने अपने क्षेत्र में सख्ती से गश्ती करेंगे। इसके अलावा बैंक समेत महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास भी नजर रखेंगे...