जहानाबाद, सितम्बर 24 -- विभिन्न स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक अरवल, निज प्रतिनिधि डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में आगामी दूर्गापूजा पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय समा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। पूजा के दौरान विभिन्न स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि दूर्गा पूजा सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों ससमय सुनिश्वित किया जाए। सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। संबंधित सभी पदाधिकारियो को असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं अफवाहों का त्वरि...