साहिबगंज, अगस्त 8 -- साहिबगंज। अनुमंडल पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को एसडीपीओ किशोर तिर्की ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। मौके पर साहिबगंज नगर इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश यादव, बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एससी/एसटी थाना प्रभारी सनी डेविड सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। एसडीपीओ ने अपराध गोष्ठी में लंबित कांडों की समीक्षा कर उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं पर्व व त्योहार को देखते सभी थाने को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने का निर्देश दिया। असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...