मधेपुरा, अक्टूबर 13 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को मास्टर प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उनके दायित्वों के बारे में बताया गया। निर्देश दिया गया कि संवेदनशील क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहे, मतदाताओं में आत्म-विश्वास बढ़ाने और मतदान के लिए मतदान केंद्र तक आने के लिए प्रेरित करें। असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में पीठासीन और अन्य मतदान कर्मियों के दायित्वों के बारे में भी उन्हें बताया गया। बैठक में प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल सह बंदोबस्...