हरिद्वार, अगस्त 27 -- महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने शहर में बढ़ते झगड़े-उत्पात और आपराधिक गतिविधियों पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने डीजीपी और एसएसपी को पत्र लिखकर रात में कॉलोनियों, बाजारों, तिराहों-चौराहों पर गश्त बढ़ाने और ट्रिपल राइडिंग, रफ राइडिंग, सड़क किनारे शराब पीने और गाली-गलौज करने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई की बात कही है। गंगा घाटों और सैरगाहों पर भी शाम को पुलिस पेट्रोलिंग की आवश्यकता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 112 पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई हो ताकि शहर में पुलिस का भय बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...