अल्मोड़ा, दिसम्बर 4 -- रानीखेत। जंगलों में छिट पुट आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां राजकीय बालिका इंटर कालेज के पास जंगल में लगी आग को फायर यूनिट की टीम ने तत्काल काबू पा लिया। नहीं तो बड़ी वनाग्नि हो सकती थी। तमाम जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद असामाजिक तत्व जंगलों को आग के हवाले करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि पकड़े जाने पर विभाग की तरफ से कठोर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...