गया, जनवरी 28 -- राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी खेल मैदान निर्माण योजना के तहत शेरघाटी थानाक्षेत्र की चेरकी पंचायत के खंडैल मैदान में चल रहे निर्माण कार्य को असामाजिक तत्वों ने रोक दिया है। मनरेगा के तहत खेल मैदान में वाकिंग ट्रैक और विभिन्न प्रकार के खलों के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था। चेरकी पंचायत की मुखिया फुलवा देवी ने इस मामले में मनरेगा के शेरघाटी स्थित कार्यक्रम पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को सूचना दी है। मुखिया का कहना है कि स्थानीय प्रमुख ग्रामीणों और खिलाड़ियों की सहमति से निर्माण कार्य शुरु किया गया था। निर्माण स्थल के लिए उपयोग की जाने वाली भूमि के लिए अंचल कार्यालय से नो-आब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी ले लिया गया था। इसके बावजूद बगैर किसी कारण के असामाजिक तत्वों ने फिल्ड में काम कर रहे ...