बेगुसराय, सितम्बर 12 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। खाजहांपुर पंचायत की सूरज नगर मस्जिद में गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने इमाम के साथ मारपीट की है। इससे इमाम जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद इमाम को इलाज के लिए चेरिया बरियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का कारण प्रेम प्रसंग में प्रेमी व प्रमिका के बीच इमाम रोड़ बन गया था। पीड़ित के अनुसार उनके सिर व आंख पर गंभीर चोट लगी है। खाजहांपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे मस्जिद में इमाम बैठे हुए थे। अचानक आधा दर्जन मनचले व असामाजिक तत्व वहां पहुंचे। वाट्सअप कॉलिंग कर इमाम को बुलाया व उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। इसके बाद इमाम ने विरोध किया तो उनलोगो...