कटिहार, फरवरी 28 -- मनिहारी नि स मध्य विद्यालय नवाबगंज में देर रात के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में रखे गए आवश्यक सामान को तोड़फोड़ कर तहस नहस कर दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र मांझी ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विद्यालय पहुंचकर पूरे मामले की जांच किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो सामान का स्थिति देख भौचक रह गए। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के मुख्य गेट का ताला तोड़कर पंखा, सेनिटाइजर मशीन, बिजली का वायरिंग सहित कई आवश्यक सामान को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह, जदयू नेता मंजय साह ने विद्यालय में तोड़ फोर की घटना की घोर निंदा करते हुए दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मां...