मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर हरौना गांव में रविवार की शाम असामाजिक तत्वों ने पेड़ में बंधी पूजन सामग्री को फेंक दिया। उसके बाद गांव में दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया। एहतियातन गांव में पुलिस कैंप कर रही है। एक गुट के लोगों ने पुलिस को बताया कि कल्याणपुर हरौना मठ के समीप बेल के पेड़ की पूजा कर लौट गए। शाम में असामाजिक तत्वों ने पेड़ में बंधी पूजन सामग्री को फेंक दिया। थानेदार संजीव कुमार सिंह, एसआई विजय गोस्वामी और धीरेंद्र कुमार ने दोनों गुटों के लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की। थानेदार ने बताया कि गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...