छपरा, सितम्बर 24 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसही गांव में मंगलवार की देर शाम असामाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश करार दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। सूचना मिलते ही सदर एसडीएम नीतीश कुमार और एकमा एसडीपीओ राजकुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बेहद आक्रोशित हो गए। धार्मिक स्थल में देर शाम तक भारी भीड़ जुटी रही। पुलिस प्रशासन ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश तनाव बढ़ता देख प्रशासन ने डैमेज कंट्रोल की पहल की। घटना में तोड़ फोड़ से विस्थापित हुये चीजों को पुनः उनके स्थान पर रख दिया गया ताकि लोगों की आस्था बनी रहे औ...