मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- पारू। थाना क्षेत्र के पारू गांव स्थित वैशाली कनाल नहर पुल के समीप बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने दो प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। गुरुवार को पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। ग्रामीण डॉ. हरिनाथ भारती, सियाराम सहनी, मनोज कुमार सिंह, लखेंद्र सहनी, बुला सहनी ने बताया कि उक्त स्थान पर बाबा केवल महाराज और बाबा अमर सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...