जहानाबाद, फरवरी 26 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के नादी गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा चोरी की कई घटनाओ को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक भवन का ताला तोड़कर राजू कुशवाहा का रखा हुआ एक पट्टा चावल, बजरंगबली के मंदिर से एक बड़ा घंटा, पूर्व मुखिया सुधीर पटेल की गाड़ी का जक समेत कई सामानों की चोरी कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि ब्राउन शुगर के लत में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ब्राउन शुगर पीने वाले की संख्या बढ़ती जा रही है। पैसा नहीं रहने के कारण छोटी- मोटी घटना को अंजाम देकर नशेड़ी ब्राउन शुगर पीते हैं। इस संबंध में करपी थाना को सूचित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...