मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र के बुढानपुर गांव में शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने रवि कुमार के खेत में लगे गेंदे के पौधे को उखाड़ दिया। मामले को लेकर किसान ने तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पूजा में शामिल होने गांव चले गए। इसी बीच असामाजिक तत्वों ने पौधे को उखाड़ दिया। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...