दुमका, दिसम्बर 6 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रांगा पंचायत के गोवासोल गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक गरीब किसान के रखें धान को शुक्रवार की शाम आग के हवाले कर दिया। पीड़ित किसान दुखुहरण माझी ने बताया कि गांव के नदी किनारे अपने खेत के तीन बीघा जमीन में धान के फसल को उपजाया था। धान की फसल को काटकर खेत के बगल में सुरक्षित रख दिया था। रात को घर लाने की तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार की देर शाम तक फसल वहीं रखी हुई थी,जब खेत गया तो आग की लपटें देख हो हल्ला शुरू किया गा। जबतक आग पर काबू पाया जाता, तब तक धान की पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। घटना के बाद ग्रामीणों से पूछताछ की गयी, लेकिन आग लगाने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी। पीड़ित किसान ने प्रशासन से सरकारी सहायता की मांग करते हुए बताया कि वे स्थानीय पुलिस और अं...