जमुई, जून 4 -- झाझा, निज संवाददाता। चंद असामाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। किंतु, सराहनीय बात यह रही कि प्रशासन और पुलिस की त्वरित पहल के बाद मामले को नियंत्रित कर लिया। सोमवार रात के समय झाझा थाना के जामू खरैया-गंगरा रोड पर केशोपुर पंचायत के तहत आने वाले एक धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाई गई। सुबह इस सूचना मिलते ही झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, एएसआई मुकेश कु. सिंह व प्रभारी सीओ आरती भूषण आदि समेत भारी पुलिस बल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। जमुई के एसडीएम सौरभ कुमार व मुख्यालय डीएसपी के भी मौके पर पहुंचने की खबर है। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द नतीजे पर पहुंचने के नजरिए से टेक्निकल टीम भी तलब की गई। शांति समिति की बैठक : प्रशासन व पुलिस ने शांति व सौहार्द को कायम...