नोएडा, मार्च 12 -- - सेक्टर-73 स्थित गांव सर्फाबाद में लगी हुई है बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा - सूचना पर लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कर दूसरी प्रतिमा लगवाई नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव के पार्क में लगी बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोग खंडित प्रतिमा को देखकर आक्रोशित हो गए। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बसपा जिलाध्यक्ष की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया और दूसरी प्रतिमा लगवाई। बसपा के जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने पुलिस को बताया कि पार्क में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी ...