जमुई, सितम्बर 25 -- सोनो। निज संवाददाता थाने के पैरा मटिहाना चौक पर स्थित एक गुमटी में मंगलवार देर रात अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा देने के कारण गुमटी में रखे हजारों मूल्य की किराना व स्टेशनरी की समान जलकर राख हो गया है। पीड़ित दुकानदार मटिहाना गांव निवासी मो.निज़ामुद्दीन ने थाना में आवेदन देकर इस घटना में शामिल शरारती तत्वों को चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्रवाई व उचित मुआवजा की गुहार लगाया है। थाना में दिए आवेदन में पीड़ित दुकानदार ने कहा कि मंगलवार शाम 8 बजे गुमटी बंद कर अपने घर चले गये तथा खाना खाकर सो गये। पूर्वाहन 3.30 बजे गुमटी के आसपास के लोगों ने सूचना दी कि गुमटी में आग लग गई है। सूचना के बाद जब मौके पर पहुंचे तो गुमटी में आग की तेज लपटें उठ रही थी। जब तक कुछ करते उससे पहले पूरी गुमटी राख में तब्दील हो गया। इस गुमटी से होने व...