लातेहार, जून 2 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत बरवाटोली में बेतर ओपी का उद्घाटन रविवार को किया गया। मौके पर पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने दीप प्रज्वलित कर ओपी का शुभारंभ किया। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर पारंपरिक रीति रिवाज से उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया। पुलिस विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी नौशाद आलम व विशिष्ट अतिथि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव उपस्थित थे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वलित कर ओपी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि बेतर के ग्रामीणों को अब पुलिस प्रशासन बेहतर से...