नवादा, सितम्बर 8 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। रजौली अनुमंडलीय पुलिस कार्यालय में रविवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने आपराधिक तत्वों के विरुद्ध क्राइम कन्ट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की। एसडीपीओ ने चुनाव की घोषणा से पूर्व सभी थानाध्यक्षों को मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में शत-प्रतिशत टास्क पूरा करने के निर्देश दिये। इसके अलावा आगामी त्योहारों दुर्गापूजा आदि को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की गयी। पूजा के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता को लेकर एसडीपीओ ने थानाध्यक्षो...