देवघर, जून 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में ईद उल जोहा (बकरीद) पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीसी ने जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने एवं विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक की जानकारी से उपायुक्त अवगत हुए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जाए। इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को पर्व के दौरान शहर के समस्त चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात करने का निर्देश दिया। साथ ही असामा...