छपरा, जुलाई 3 -- श्रावणी मेला व मुहर्रम पर हर हाल में विधि-व्यवस्था रहेगी नियंत्रित एसपी व डीएम की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक छपरा, नगर प्रतिनिधि। श्रावणी मेला व मुहर्रम पर हर हाल में विधि-व्यवस्था नियंत्रित रहेगी। कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी और सामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने के बारे में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी अमन समीर ने दी। उन्होंने कहा कि सारण की संस्कृति गंगा जमनी की रही है। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि श्रावणी मेला व मोहर्रम पर शांति एवं सद्भाव बनाए रखें। शांति समिति के सदस्यों ने फीड बैक भी दिया। इसपर डीएम ने सुझावों एवं समस्याओं का प्रभावी निदान सुनिश्चित करने के लिये...