हरिद्वार, अप्रैल 27 -- हरकी पैड़ी सहित समस्त गंगा घाटों की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने की मांग की है। सेठी ने बताया कि हरकी पैड़ी के आस-पास असामाजिक तत्वों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये लोग नशा करते हैं, श्रद्धालुओं से चोरी और झपटमारी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं, कई बार मारपीट तक की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि यह न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि हरकी पैड़ी जैसी संवेदनशील धार्मिक स्थली की सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है। यात्रा सीजन के दौरान इनकी संख्या और बढ़ जाती है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...