रामगढ़, जुलाई 26 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला संवेदक संघ की एक आवश्यक बैठक जिला परिषद मार्केट कांप्लेक्स परिसर में शुक्रवार को हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी और संचालन सचिव दयासागर प्रसाद ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से डीएमएफटी कार्यों में कार्य विभागों की ओर से भुगतान में विलंब करने पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने संवेदकों को बताया कि एक दिन पूर्व हमलोगों ने समस्याओं की जानकारी रामगढ़ विधायक ममता देवी और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर को दी थी। इस पर त्वरित कार्रवाई के तहत विधायक उपायुक्त और उप विकास आयुक्त से मिलकर समस्याओं का जानकारी दिया। इस पर उपायुक्त की ओर से भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने का आश्वासन मिला है। साथ ही उपायुक्त ने संवेदकों को गुणवत्ता पर ...