देवघर, दिसम्बर 31 -- देवघर, प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गयी कि पहली जनवरी के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित संख्या में भीड़ की संभावना के साथ ही पर्यटन स्थलों पर सैलानियों के काफी संख्या में आने की संभावना को लेकर वरीय अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा यातायात व्यवस्था को लेकर को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। बाबा वैद्यनाथ मंदिर एवं अन्य स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से अपने कार्यस्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है। ताकि विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। इसके साथ ही डीसी ने जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर निगरानी दल और पुलिस बल को कड़ी निगरानी करने का निर्देश द...