शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी राजेश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर में असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जताई गई। बताया गया कि कुछ संगठन के नाम पर कुछ लोग बिना पुलिस की मौजूदगी के कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो रही है। नव वर्ष को लेकर होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और कॉफी हाउस संचालकों में भय और असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान नवाब फैजान अली खां, नौशाद कुरैशी, अफजल खां, शकील खां और निखिल सक्सेना मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...