लखीसराय, जून 13 -- हलसी, एक संवाददाता। भीषण गर्मी के इस दौर में जहां एक तरफ आम जनता चिलचिलाती धूप और उमस से हलकान है, वहीं लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी असामाजिक तत्वों की लगातार बढ़ती हरकतों से त्रस्त हैं। इन असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर की जा रही तोड़फोड़ और बाधाओं के कारण उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। गर्मी के मौसम में बिजली की मांग जहां चरम पर होती है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बनाए रखना अपने आप में एक चुनौती भरा काम है। ऐसे में हलसी प्रखंड के बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार लाइन पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी खराबी को तुरंत ठीक किया जा सके। लेकिन, असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही सुनियोजित बाधाओं ...