मुजफ्फरपुर, मई 17 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर सराय गांव में शनिवार को दरवाजे पर असामाजिक तत्वों के जमावड़े का विरोध करने पर दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें रूपलाल महतो, कांति देवी, बिंदी देवी तथा अनीता देवी जख्मी हो गई। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले में कांति देवी ने देवरिया के राकेश महतो समेत आठ के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। वहीं, अनीता देवी ने प्रमोद महतो, अमित महतो, कांति देवी समेत छह के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...