चाईबासा, दिसम्बर 15 -- चाईबासा । मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हंसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई। बैठक में 2 मरीजो के इलाज के लिए कागजातों की जांच एवं समीक्षा की गई। इसके पश्चात मझगांव प्रखंड अंतर्गत कंका गांव निवासी पनवती होनहागा (70) जो कैंसर की बीमारी से पीड़ित है, जिनका इलाज 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल आदित्यपुर में चल रहा है। उनके इलाज के लिए 5 लाख रुपए, तथा मझगांव प्रखंड के कुल्डा गांव निवासी हन्ना पूर्ति (60) जो कैंसर से पीड़ित है। तथा उनका इलाज रांची कैंसर हॉस्पिटल जमशेदपुर में चल रहा हैउनके इलाज के 3.72 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई। बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री सह चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि के रूप में अधिवक्ता राजा राम गुप्ता, डॉ बारियल म...