चाईबासा, जुलाई 14 -- चाईबासा। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हंसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई। बैठक में कैंसर बीमारी से पीड़ित 4 मरीजों के इलाज के लिए कागजातों की जांच एवं समीक्षा की गई। इसके उपरांत मरीजों में क्रमशः सोनुवा प्रखंड अंतर्गत बिनका गांव निवासी ज्योति बिंधानी (30) जो लंग्स कैंसर की बीमारी से पीड़ित है जिनका इलाज रांची स्थित कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है उनके इलाज हेतु 3.54 लाख, सोनुवा प्रखंड अंतर्गत देवाबीर गांव निवासी सुश्री जूलियाना बोईपाई (37) जो कैंसर से पीड़ित हैं जिनका इलाज मेहरबाई कैंसर हॉस्पिटल टाटा में चल रहा है उनके इलाज हेतु 4.84 लाख, तथा चक्रधरपुर के चंद्रजारकी गांव निवासी अविनाश कश्चप (11) जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है तथा उनका इलाज मैहरबाई क...