बेगुसराय, मई 5 -- बेगूसराय। जिला कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (विचार विभाग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा व्यास के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित विचार विभाग एवं क्रीड़ा विभाग के सभी सदस्यों ने स्व. गिरिजा व्यास के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर ईश्वर से उन्हें यथास्थान देने की प्रार्थना की। जिला कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के जिला उपाध्यक्ष सह प्रभारी मुकेश प्रियदर्शी ने कहा कि स्व.डॉ. गिरिजा व्यास एक ऐसी नेत्री थीं जिन्होंने राजनीति, शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनकी निर्भीकता, वैचारिक स्पष्टता और सामाजिक मुद्दों के प्रति समर्पण उन्हें भारतीय राजनीति की एक प्रेरणादायक शख्सियत बनाता है। मौके पर राम पदारथ यादव, सच्चिदानंद सिंह, प्रो. अंशुमाली, नारायण सिं...