बलरामपुर, जून 20 -- बलरामपुर। अविनाश त्रिपाठी बलरामपुर जिले में योग गुरु के नाम से मशहूर और बैंकिंग सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके वीरेन्द्र विक्रम सिंह असाधारण योग साधक हैं। पिता के बीमार होने के बाद योग के प्रति उनका झुकाव बचपन से हुआ। जिसके कारण धीरे-धीरे वह असाधारण तरीके से योग करने का अभ्यास करने लगे। एक उत्कृष्ट योग साधक की तरह वह लोगों को लगातार योगाभ्यास करा रहे हैं, जिससे लोगों को बीमारियों से निजात भी मिली है। वीरेन्द्र विक्रम सिंह 23 प्रकार के शीर्षासन करने का आश्चर्यजनक कारनामा कर दिया, जिसके बाद गहन परीक्षण के उपरान्त 21 जून 2018 को उनका नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज हो गया। योग में अत्यंत ही कठिन विधा शंख प्रच्छालन में यह सिद्धहस्त हैं। वीरेन्द्र विक्रम ने 50 मिनट में 50 लीटर से अधिक पानी पीकर शंखप्रच्छालन विधि से उसे बाहर निकालकर...