रांची, सितम्बर 21 -- खूंटी, संवाददाता। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत नवभारत साक्षरता मिशन के अंतर्गत रविवार को जिले में वयस्क असाक्षरों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 9368 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 7947 महिलाएं और 3332 पुरुष शामिल थे। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त रही। इसके लिए जिले में 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रखंडवार प्रतिभागियों में कर्रा से 2067, खूंटी से 1733, तोरपा से 1438, मुरहू से 1361, अड़की से 1609 और रनियां से 1160 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर बताया कि उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को एनआईओएस द्वारा मान्यता प्राप्त साक्षरता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिससे वे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.