धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला साक्षरता समिति धनबाद की ओर से बलियापुर प्रखंड बीआरसी भवन में क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। उल्लास एप पर सर्वेक्षण कार्य एवं सर्वेक्षण डाटा अपलोड करने को ले प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्यरूप से रीना कुमारी बीईईओ सह सदस्य सचिव ने कार्यक्रम की जानकारी दी। समय पर सर्वेक्षण कार्य करने का निर्देश दिया गया। प्रदीप चंद्र दा जिला एडमिनिस्ट्रेटर सह को-ऑर्डिनेटर ने साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 15 प्लस आयु वर्ग के सभी महिला पुरुष और असाक्षरों को साक्षर करने के उद्देश्य से जिला में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित है। अभी धनबाद जिले में असाक्षरों और स्वयंसेवी शिक्षकों के सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। सर्वेक्षण कार्य और उल्...