गढ़वा, मार्च 5 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ ने अबतक साक्षर किए गए साक्षरों की संख्या और उनके अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरुषों को साक्षर करना है, ताकि उनका सामाजिक-आर्थिक विकास हो सके। बीडीओ ने शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि पोषक क्षेत्र में असाक्षरों का सर्वेक्षण करना सुनिचित करें ,ताकि उनको साक्षर किया जा सकें। बैठक में विभिन्न सदस्यों ने तकनीकी संसाधनों और डिजिटल उपकरणों के प्रयोग पर जोर दिया गया। साथ ही प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार पर बल दिया। कहा गया कि साक्षरता अभियान के लिए उचित फीडबैक प्रणाली और निगरानी व्यवस्था स्थापित की जाए, ताकि कार्यक्रम के कार...