मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरडीएस कॉलेज के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में बुधवार को असाइनमेंट लेखन पर कार्यशाला हुई। विभागाध्यक्ष डॉ. एमएन रजवी ने कहा कि असाइनमेंट लेखन एक ऐसा कार्य है, जो छात्रों को एक विषय पर गहनता से सोचने और अपने विचारों को स्पष्ट एवं तार्किक तरीके से लिखने के लिए प्रेरित करता है। असाइनमेंट लेखन ग्रेड प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो छात्रों के शैक्षणिक स्कोर को प्रभावित करता है। यह छात्रों के ज्ञान का आकलन करने, विषय की व्यवहारिक समझ विकसित करने, शोध कौशल विकसित करने के साथ-साथ तुलनात्मक अध्ययन की समझ पैदा करता है। इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष व सीनेट सदस्य डॉ. संजय कुमार सुमन ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक के छात्रों के लिए हर विषय में असाइनमेंट लेखन अनिवार्य हो गया है।...