अल्मोड़ा, मई 22 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। एसएसजे विवि में सम सेमेस्टर कक्षाओं के असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि जा चुकी है, लेकिन अब भी सैकड़ों छात्र-छात्राओं की ओर से असाइनमेंट जमा नहीं किए गए हैं। ऐसे में अब असाइनमेंट जमा करने के लिए छात्रों को विलम्ब शुल्क चुकाना होगा। एसएसजे विवि में असाइनमेंट जमा करने में छात्र-छात्राएं लापरवाही बरत रहे हैं। विवि प्रशासन के अनुसार, कई छात्र-छात्राओं की ओर से पिछले सालों तक के असाइनमेंट जमा नहीं किए गए हैं। इस कारण विवि को भी बार-बार अंकों को जोड़ने में दिक्कतें आती हैं। इस बार विवि समय पर असाइनमेंट जमा नहीं करने वाले छात्रों के प्रति सख्त रूख अपना रहा है। इसके लिए विवि की ओर से 20 मई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि रखी गई थी और अंतिम तिथि तक जमा करने करने पर विलम्ब शुल्क लेने की चेतावनी दी थी, लेकिन...